*💐💐बड़ा पद💐💐*
पिता अपने बेटे के साथ पांचसितारा होटल में प्रोग्राम अटेंड करके कार से वापस जा रहे थे। रास्ते में ट्रेफिक पुलिस हवलदार ने सीट बैल्ट नहीं लगाने पर रोका और चालान बनाने लगे।
पिता ने सचिवालय में अधिकारी होने का परिचय देते हुए रौब झाडना चाहा तो हवलदार जी ने कडे शब्दों में आगे से सीट बैल्ट लगाने की नसीहत देते हुए छोड दिया। बेटा चुपचाप सब देख रहा था।
रास्ते में पिता " अरे मैं आइएएस लेवल के पद वाला अधिकारी हूं और कहां वो मामूली हवलदार मुझे सिखा रहा था, मैं क्या जानता नहीं क्या जरुरी है क्या नहीं", बडे अधिकारियों से बात करना तक नहीं आता, आखिर हम भी जिम्मेदारी वाले बडे पद पर हैं भई !! "
बेटे ने खिडकी से बगल में लहर जैसे चलती गाडियों का काफिला देखा, तभी अचानक तेज ब्रेक लगने और धमाके की आवाज आई।
पिता ने कार रोकी, तो देखा सामने सडक पर आगे चलती मोटरसाइकिल वाले प्रोढ को कोई तेज रफ्तार कार वाला टक्कर मारकर भाग गया था । मौके पर एक अकेला पुलिस का हवलदार उसे संभालकर साइड में बैठा रहा था।
खून ज्यादा बह रहा था, हवलदार ने पिता को कहा " खून ज्यादा बह रहा है मैं ड्यूटि से ऑफ होकर घर जा रहा हूं और मेरे पास बाईक है आपकी कार से इसे जल्दी अस्पताल ले चलते हैं शायद बच जाए।"
बेटा घबराया हुआ चुपचाप देख रहा था। पिता ने तुरंत घर पर इमरजेंसी का बहाना बनाया और जल्दी से बेटे को खींचकर कार में बिठाकर चल पडा ।
बेटा अचंभित सा चुपचाप सोच रहा था कि बडा पद वास्तव में कौनसा है !! पिता का प्रशासनिक पद या पुलिस वाले हवलदार का पद जो अभी भी उस घायल की चिंता में वहां बैठा है......….....
अगले दिन अखबार के एक कोने में दुर्घटना में घायल को गोद में उठाकर 700 मीटर दूर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने वाले हवलदार की फोटो सहित खबर व प्रशंसा छपी थी। बेटे के होठों पर सुकुन भरी मुस्कुराहट थी, उसे अपना जवाब मिल गया था।
*💐💐शिक्षा💐💐*
दोस्तों इंसानियत का मतलब सिर्फ खुशियां बांटना नहीं होता …बड़े पद का असली मतलब अपने पास आई चुनोतियों का उस समय तक सामना करना होता है, जब तक उसका समाधान नही हो जाता। उस समय तक साथ देना होता है जब वो मुसीबत में हो, जब उसे हमारी सबसे ज्यादा ज़रुरत हो …।इसलिए हमें कभी भी अपने पद का घमंड नही करना चाहिए,हर समय मदद के लिए तैयार होकर अपने पद की गरिमा बनानी चाहिए।
*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*
🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏